रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आरएनआई इंटर काॅलेज की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हरीशचन्द्र कैलाशवती सरस्वती शिशु मंदिर में आज समापन हो गया।
समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर संजीव जोशी ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती हैं। आवश्यकता है उस प्रतिभा को पहचानने व संवारने की। संयोग से रा.से.यो. के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव होता हैं। विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे शिक्षाविद् बीएल अग्रवाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि रा.से.यो. के शिविर मेंबच्चे त्याग, नैतिकता तथा परोपकार जैसे सद्गुणांे को सीखते हैं। उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लाभ बच्चों को भविष्य में बहुत होता हैं। आने वाली विभिन्न प्रतिभागी परीक्षाओं में रा.से.यो. के प्रमाण-पत्र तथा शिक्षा बहुत मददगार सिद्ध होती हैं। काॅलेज प्रधानाचार्य डाॅ.अशोक शर्मा ‘आर्य’ ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने शिविर में धूम्रपान, नशा मुक्ति तथा निरक्षरता जैसी बुराईयों के प्रति लोगों को जागरूक करने का पुनीत कार्य किया। बीडी इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने स्वयंसेवियों को गुरूमंत्र देते हुए कहा कि परिश्रम ही हर सफलता की कुंजी हैं। शिविर के समापन अवसर पर अलीशा, प्राची, फाजिया, आंचल, शिखा, वंशिका, वीशू, खुशी ने लोकनृत्य तथा तौकीर, शिवम, नीरज, आतीश, कार्तिक, मोहित, आदित्य तथा विनीत ने नशे के दुष्प्रभाव पर आधारित नुक्कड-नाटक प्रस्तुत किया। फायजा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार, पं. जगन्नाथ, राजू गौतम, राजेश आर्य, अशोक सैनी, ऋषिपाल सिंह, नवीन शरण, डाॅ. सारिका सैनी, अलका शर्मा, जतिन त्यागी, ललित गर्ग, मोहित सैनी, पूजा, भावना, दिव्या तथा रमेश के साथ ही स्वयंसेवी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम अधिकारी शर्मिला नागर ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव सैनी ने किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share