रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कंट्रोल रुम से कुडी नेतवाला में रवि सैनी द्वारा अपनी पत्नी रीना सैनी के साथ मार-पिटाई किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर चेतक कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और रवि सैनी को समझाया गया, किन्तु वह नही माना। वहीं दूसरी सूचना ग्राम मुण्डाखेडा कलां में जमीन सम्बन्धी विवाद में झगडा होने की सूचना प्राप्त हुई। चेतक कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच की, तो पाया कि शाहनवाज उर्फ कल्लू द्वारा पडोसियों को मार-पिटाई के झूठे मामले में फंसाने के सम्बन्ध में झूठी सूचना दी गयी व मौके पर शाहनवाज उपरोक्त को समझाया गया, किन्तु नही माना व लडाई झगडे पर उतारू हो गया। उपरोक्त दोनो सूचनाओं में दोनो व्यक्तियों को धारा-151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर उनका चालान किया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में सिपाही मंदीप, शूरवीर व मनोज वर्मा शामिल रहे।