रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) यातायात पुलिस विभाग में रुड़की क्षेत्र में एएसआई के रुप में कार्यरत सुशील सैनी को सब-इंस्पेक्टर के रुप में नई पदोन्नति मिलने पर यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार व स्टाफ ने शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके शुभचिंतकों ने भी उन्हें दूरभाष पर बधाई दी।
ज्ञात रहे कि एएसआई के रुप में यातायात पुलिस विभाग में सेवाएं दे रहे सुशील सैनी को विभाग ने सब-इंस्पेक्टर के रुप में नई पदोन्नति से नवाजा हैं। यह पदोन्नति उनकी कर्मठता एवं कड़ी मेहनत को देखते हुए दी गई हैं। रुड़की शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने में एएसआई सुशील सैनी हर समय लगे रहते थे। अब वह सब-इंस्पेक्टर बनकर और ज्यादा कड़ी मेहनत से पुलिस विभाग में कार्य करेंगे और रुड़की शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने में योगदान देंगे। सब-इंस्पेक्टर के रुप में सुशील सैनी की पदोन्नति होने पर यातायात प्रभारी निरीक्षक, स्टाफ व उनके शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं सब-इंस्पेक्टर बनने पर सुशील सैनी ने सभी का आभार जताया और कहा कि विभाग में जो भी यातायात को लेकर आदेश उच्च अधिकारियों द्वारा दिये जायेंगे, उनका स्थानीय स्तर पर कड़ाई से पालन कराया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर रोडवेज बस स्टैण्ड को दुरूस्त रखा जायेगा, ताकि यहां रोड़वेज के अलावा अन्य कोई प्राइवेट बस न रुक पाये और यातायात व्यवस्था दुरूस्त रह सके। इस दौरान शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें बधई दी।