कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दीकी ) वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स और हज समिति के अध्यक्ष खतीब अहमद मलिक समेत अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेश कर उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव की समस्या में प्रभावित लोगों की सलामती ओर प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी।


मंगलवार को बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स और हज समिति अध्यक्ष खतीब अहमद मलिक ने कलियर पहुँचकर दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेश किए। इस दौरान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि जोशीमठ में जमीन धंसने का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण लोगों को अपने आवास छोड़ने पड़ रहे हैं। उन्होंने आज दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि सरकार उनके विस्थापन के लिए काम कर रही है और वहां पर रहने वाले लोगांे को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। साथ ही देशभर में जोशीमठ के लिए दुआ मांगी जा रही है। हज सीमित अध्यक्ष खतीब अहमद मलिक ने कहा कि सरकार और प्रशासन लगातार काम कर रहे है। स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और राहत कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान शायर अफजल मंगलौरी, मौलाना जाहिद रिजवी, मुफ्ती सलीम, मौलाना आरिफ, मौलवी हारून, मौलाना परवश, मौलाना अरशद, बहरोज आलम, अकरम साबरी, अजहर प्रधान, डाॅक्टर शहजाद, जमशेद खान, मुकर्रम, खलीक सलमानी, हाजी मास्टर अहसान, प्रधान मोहम्मद इंतेजार आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share