रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
गढ़वाल सभा रुड़की के 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल एवं इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने छात्र-छात्राओं को उच्च अंक प्राप्त करने के लिए स्मृति-चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और अधिक मेहनत कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ उच्च स्थान प्राप्त करना है। शिक्षा को जीवन का आधार बताते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही जीवन में आगे बढ़कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन किया जा सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। गढ़वाल सभा अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, हर्ष प्रकाश काला, प्रधान कमला बमोला तथा विजय सिंह रावत द्वारा मुख्य अतिथि का शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सुशीला देवी, उदय सिंह रावत, आनंद सिंह नेगी, उपाध्यक्ष पितांबर दत्त, सचिव जेपी कुकरेती, नंदकिशोर, राजेंद्र सिंह बिष्ट, भारतेंदु मंमगाई, रामप्रकाश कोटनाला, मदन सिंह रावत, सुरेंद्र कुमार, उमराव सिंह चौहान, चंद्र मोहन जोशी, रमिता पटवाल, प्रभा नौटियाल, रवि दत्त, राकेश चौहान, तेजपाल सिंह, गुणानंद तिवारी, नारायण सिंह रावत, महिमा चंद्र धस्माना, विजय कुमार चंदोल आदि मौजूद रहे।
सम्मानित होने वाले छात्राओं में अविरल डोभाल, दिव्या कोटनाला, अनुराग, अंकुर रावत, यशस्वी बिष्ट, पाखी कैंथोला, सुशांत नेगी, करण जुयाल, सुहानी कंडारी, सृष्टि भट्ट, अक्षत जोशी, सूरज सिंह, पार्थ मुंडेपी, श्रेया मेंदोला, स्वाति भट्ट, उदय सिंह रावत, आनंद सिंह नेगी तथा मरणोपरांत प्रयाग दत्त मेंदोला शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share