बहादराबाद। ( आयुष गुप्ता )
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीगणों को पूर्व के मुकदमों से संबंधित शराब को विनष्टीकरण करने के साथ ही थानों में लम्बित मालों के निस्तारण हेतु जारी किए गए निर्देशों के क्रम में आज न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार के आदेश पर कमेटी गठित की गई, जिसमें तहसीलदार श्रीमती रेखा आर्य, मजिस्ट्रेट हरिद्वार, पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका सैमवाल और थानाध्यक्ष बहादराबाद के द्वारा थाना परिसर में ही कुल 748 लीटर शराब का जेसीबी मशीन से विनष्टीकरण करते हुए 24 लम्बित मालों का निस्तारण करवाया गया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि विनष्टीकरण माल में देशी शराब 483 लीटर, अंग्रेजी शराब 265 लीटर शामिल थी।