रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ‘मेरा स्कूल, मेरी शान’, राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षकों के समूह की ओर से देवभूमि उत्तराखण्ड की शिक्षानगरी रुड़की में एक शैक्षिक संगोष्ठी एवं नवाचार शिक्षक सम्मान-2022 का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखण्ड, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से आये शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक अरविंद कुमार सैनी द्वारा देश के 17 राज्यों के नवाचारी शिक्षकों को एक मामला के रुप में संजोकर रखा गया। मेरा स्कूल, मेरी शान से जुड़े सभी नवाचारी शिक्षक अपने अथक प्रयास से राजकीय शिक्षा को बेहतर बनाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ. आनंद भारद्वाज ज्वाईंट डायरेक्टर एवं सीईओ पौडी गढ़वाल उत्तराखण्ड ने कहा कि आप एक अनमोल कार्यक्रम कर रहे हैं, जिसका प्रतिफल आपको जरूर मिलेगा। वहीं विशिष्ट अतिथि राजीव आर्य ने सभी शिक्षकों को सम्मानित होने पर शुभकामनाएं दी तथा कहा कि इस मुहिम को भारतवर्ष में ले जाना हैं। वीरेन्द्र कुमार अजीम प्रेम फाउण्डेशन द्वारा मेरा स्कूल, मेरी शान से जुड़े सभी नवाचारी शिक्षकों की सराहना की तथा उनके प्रयास को सार्थक बताया। इस मौके पर विचित्रा वीर दिल्ली, डाॅ. गीता कुमारी बिहार, अनुराधा पांडे कोशांबी, मनोरमा गुप्ता वाराणसी, आनंद कुमार सिंह वाराणसी, प्रशांत कुमार एटा, राधे श्याम चमोली, कृपाल सिंह शिला अल्मोड़ा, हृदय राम अंथवाल टिहरी गढ़वाल, तस्लीमा कुरैशी, फरहत अली, इकराम मोहम्मद, रेखा रानी, रविन्द्र कुमार, शशि गिरी, प्रतिभा डोलका हरिद्वार, शालू कुमारी शामली, मनीषा सहारनपुर, रीना रानी बागपत आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजू रहे।