कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दीकी ) कलियर पुलिस ने कस्बे को नशा व अपराध मुक्त बनाने के लिए कस्बे के महमूदपुर वार्ड-8 में चैपाल का आयोजन कर लोगो को नशे के प्रति जागरूक किया। नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 के तहत थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने पिरान कलियर नगर पंचायत के महमूदपुर वार्ड 8 में चैपाल लगाकर लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी और लोगो से नशे के खिलाफ सहयोग करने की अपील की। साथ ही साइबर क्राइम, उत्तराखण्ड पुलिस ऐप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति, साइबर शिकायत, सत्यापन, ई-एफआईआर ऐप का इस्तेमाल करने तथा यातायात/कानून व्यवस्था के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी दी गयी। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि लोगों को नशे के बारे जानकारी दी और कहा कि पुलिस के साथ आम नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह युवा पीढी को नशे की लत से बचाने में सहयोग करें। इस दौरान थानाध्यक्ष जहांगीर अली, सोनू चैधरी, अलियास अली, संजीव कुमार, राहुल नेंगी, सभासद दानिश सिद्दीकी, रौनक अली, नाजिम साबरी, शहजाद सिद्दीकी, सत्तार, तसव्वर, जीशान, शादाब, शहबाज आदि मौजूद रहे।