रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) चार माह पूर्व वनस्थली विद्यापीठ से पीएचडी कर रही आयुषी शर्मा को अनायास पैरों में भयंकर दर्द हुआ और पांव सुन्न हो गए। उसे मेदांता अस्पताल गुड़गांव ले जाया गया, तो पता चला कि आयुषी का ‘हार्ट’ केवल 25 प्रतिशत काम कर रहा है और उसके पैरों की नसों में ‘ब्लोकेड्स’ आ जाने से खून का संचार नहीं हो रहा है। इसलिए वह चल नहीं पाएगी। उसका ‘हार्ट ट्रांसप्लांट’ का आॅपरेशन चेन्नई के ‘एमजीएम हेल्थ केयर’ के डाॅ. बालाकृष्णन से कराने के लिए ले गए। इस इलाज में 50 लाख रुपए से ज्यादा खर्च है। साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि आयुषी के दादा प्रसिद्ध साहित्यकार डाॅ. योगेंद्र नाथ शर्मा ‘अरुण’ ने प्रधानमंत्री ‘राहत कोष से आर्थिक सहायता मांगी, लेकिन उत्तर आया कि चेन्नई का यह अस्पताल ‘केंद्र सरकार के पैनलष् में नहीं है, इसलिए मदद नहीं मिली। समस्त स्रोतों से 30 से 35 लाख रुपए तक जुट भी गए, लेकिन चिंता थी कि आगे क्या करें? तभी ‘चाणक्य’ सीरियल से निर्देशक पद्मश्री डाॅ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी से संपर्क हुआ। उन्होंने फिल्मों अभिनेता अक्षय कुमार से बात की और आयुषी के आॅपरेशन के लिए आर्थिक मदद देने के रुप में अक्षय कुमार ने 15 लाख रुपये भेज दिए। साथ ही कहा कि आवश्यकता हुई तो ओर अधिक राशि भी भेज देंगे। इससे पूर्व जगदीश राज सेठ में आयुषी को एक लाख रुपए भेजे थे। इस तरह अक्षय कुमार आयुषी के लिए जीवन रक्षक बन गए।