कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी  )
कलियर पुलिस और एसटीएफ ने हाथी के दांत के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार है। बरामद किए गए दांत की बाजारी कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई गई है। उक्त दांत को आरोपी तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे।
पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार पुलिस व देहरादून एसटीएफ की संयुक्त टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कलियर क्षेत्र के धनोरी मार्ग स्थित अजमेरी गांव के तिराहे के नजदीक एक बाग में तीन व्यक्ति वन्य जीव प्राणी हाथी के दांतों तस्करी करने के लिए आ रहे है। मुखबिर कि सूचना पर देहरादून एसटीएफ की टीम ने कलियर थाना क्षेत्र पहुंचकर इसकी जानकारी एसओ कलियर को दी। एसटीएफ द्वारा दी गई सूचना पर एसओ कलियर दल बल के साथ पहुंचे अजमेरी गांव के तिराहे पहुंचे, जहां से सादे कपड़ों में तैनात एसटीएफ के जवान व कलियर पुलिस संयुक्त कार्रवाई करते हुए अजमेरी गांव के तिराहे के नजदीक वाले बाग से छापेमारी की। पुलिस ने देखा कि तीन व्यक्ति आपस में बात कर रहे हैं, जिनके हाथ में एक काले रंग का थैला था। जैसे ही पुलिस ने उक्त व्यक्तियों को पकड़ने की कोशिश की, तो तीन व्यक्तियों में से दो व्यक्ति मौके से फरार हो गए। जिनका पीछा पुलिस ने किया, परंतु खेत खलियान में जंगल का फायदा उठाते हुए दोनों व्यक्ति मौके से फरार हो गए, जबकि एक युवक को मौके से एसटीएफ व पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम लोकेश बजाज पुत्र सुरेंद्र बजाज निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश एवं अपने फरार दोनों साथियों के नाम नौशाद पुत्र इरशाद निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश एवं रिजवान पुत्र व पता नामालूम बताया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोकेश बजाज ने बताया कि वह वन्य प्राणी हाथी की दांतों की तस्करी करते हैं और आज वह कलियर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को हाथी के दांत बेचने के लिए आए थे। जब तक वह हाथी के दांतो को उक्त व्यक्ति को बेच पाते, उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मिले काले थैले में रखे 2 हाथी के दांत बरामद किएज़ जिनका वजन करने पर उनका वजन 760 ग्राम पाया गया। पुलिस तलाशी में लोकेश बजाज की जेब से से आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी कागजात सहित रुड़की से शाहजहांपुर का रेल का टिकट भी बरामद हुआ। एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लोकेश बजाज के दो फरार साथियों की तलाशी की जा रही है, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही उस व्यक्ति के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है, जो व्यक्ति इन हाथी के दांतो को खरीदने के लिए उनसे मिलने आने वाला था। इस मामले में पकड़े गए आरोपी एवं फरार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बताया कि पकड़े गए हाथी के दांतो की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रुपए है। पुलिस की इस कार्रवाई में आरोपी को पकड़ने वाली एसटीएफ इंस्पेक्टर शरद चन्द्र गुसाई, एसआई विकास रावत, एएसआई चिरंजीत सिंह, थानाध्यक्ष जहांगीर अली, हैड कॉस्टेबल सुधीर कैंसला, वीरेन्द्र राणा, अलियास अली, जमशेद अली, राहुल नेगी, संजीव कुमार, सोनू कुमार, जयप्रकाश आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share