रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
सीएसआईआर- केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान में 6 जनवरी से 13 जनवरी तक ‘एक सप्ताह–एक प्रयोगशाला’ कार्यक्रम मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम सीएसआईआर के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह, मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा उपाध्यक्ष, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की प्रेरणा से आयोजित कर रहा है। इस ‘एक सप्ताह–एक प्रयोगशाला’ कार्यक्रम के दौरान सीबीआरआई कुल 15 कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा इंडिया हैबिटेट सेंटर दिल्ली में 6 जनवरी को किया जाएगा। 6 जनवरी को ही नवोन्मेष एवं निर्माण सामग्रियों और प्रौद्योगिकियों पर एक कार्यगोष्टी और प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी जिसमें पेशेवर शिक्षाविद, शोधकर्ता, उद्यमी एवं अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। 7 जनवरी को मुंबई में उद्योग समागम आयोजित किया जाएगा, जिसमें निर्माण संबंधी उद्योगों एवं एजेंसियों को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है। 9 जनवरी को टेक्नोलॉजी चैलेंज हैकेथॉन का आयोजन होगा जिसमें शिक्षण संस्थानों के शोध छात्र सम्मिलित होंगे।
9 जनवरी को ही हैंड्स ऑन ट्रेनिंग और कॉलेज छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 10 जनवरी को राज्य और जिला प्रशासन उत्तराखंड के साथ वार्ता की जाएगी यह कार्यक्रम देहरादून में आयोजित किया जाएगा। 10 जनवरी को ही रुड़की स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए उद्यमिता अवसर नामक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें स्थानीय उद्यमी सम्मिलित किए जाएंगे इसके अलावा इसी दिन सीबीआरआई के युवा वैज्ञानिकों द्वारा भविष्य के विचारों पर पोस्टरों का प्रदर्शन किया जाएगा। 11 जनवरी को भवन और निर्माण क्षेत्र के उद्यमियों और हित धारकों के साथ इंडिया हैबिटाट सेंटर, दिल्ली में बैठक होगी इसी दिन उद्योग पेशेवरों के लिए इंडिया हैबिटेट सेंटर दिल्ली में उद्योग समागम, इंडिया हैबिटेट सेंटर में ही एमएसएमई समागम, सीबीआरआई में जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों और वैज्ञानिकों में विचार- विमर्श तथा गाजियाबाद में भी स्कूली छात्रों के समक्ष व्याख्यान होगा तथा चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 12 जनवरी को अटल टिंकरिंग लैब्स नामक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें स्कूली छात्र सम्मिलित होंगे तथा इसी दिन ऐकडेमिया समागम भी सीबीआरआई में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रख्यात विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। 13 जनवरी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी जिसमें विधायक, मेयर, पार्षद, सरपंच और स्थानीय निर्माण उद्यमी आदि सम्मिलित होंगे। सप्ताह भर चलने वाले इन कार्यक्रमों का 13 जनवरी को सीबीआरआई में समापन होगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share