लक्सर। ( आयुष गुप्ता )
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशो पर गौकशी/गो तस्करी करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी पुलिस टीम को रात्रि ग्राम रणसुरा में गन्ने के खेत में गोकशी की सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश देकर 3 अभियुक्तों को 150 किलो गौ मांस के साथ मौके पर गिरफ्तार किया गया, जबकि इनके 3 साथी जुनैद पुत्र फैयाज, याकूब पुत्र मकसूद, मेहरबान पुत्र अब्दुल निवासीगण रणसुरा मौके से फरार हो गये। उपरोक्त संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 26/23 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वही फरार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम इस्लामी पुत्र असगर, अफजाल पुत्र मुस्तकीम व शोएब पुत्र मुनयाज निवासीगण ग्राम रणसुरा कोतवाली लक्सर बताया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमित नौटियाल, कांस्टेबल अनूप पोखरियाल, वीरेंद्र सिंह, यशपाल सिंह व महेंद्र चौहान शामिल रहे।