रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अहमद इकबाल को उत्तराखंड शासन ने हटाकर उत्तराखंड पुलिस के आईजी ट्रैफिक मुख्तार मोहसिन (आईपीएस) को नया सीईओ वक्फ नियुक्त किया है।
नए वक्फ बोर्ड सीईओ शासन -प्रशासन व जनता में एक ईमानदार अधिकारी के रुप में जाने जाते है। दूसरी ओर निवर्तमान सीईओ अहमद इकबाल पर साढ़े चार साल के कार्यकाल में कई विधायकांे व वक्फ बोर्ड सदस्यों द्वारा अनेक गम्भीर आरोप लगाए कि वह अपने कार्यकाल में कभी भी जनसमस्याओं की सुनवाई के लिए वक्फ कार्यालय में नही बैठे बल्कि वक्फ के एक विवादित तथा भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित एक वक्फ कर्मचारी को पूरे कार्यालय का अघोषित इंचार्ज बनाकर वक्फ बोर्ड की छवि को धूमिल कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते रहे, जिसकी शिकायत विधायकांे ने मुख्यमंत्री से की थी, जिस कारण अहमद इकबाल को पदमुक्त किया गया। उत्तराखंड बार कौंसिल के उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता तथा सरकार द्वारा नामित दो बार से उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य एडवोकेट राव मुन्फैत अली ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सीईओ अहमद इकबाल को हटाए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले चार सालों से उत्तराखंड वक्फ बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर रह गया था। अहमद इकबाल किसी विधायक, बोर्ड सदस्य या जनप्रतिनिधियों के फोन तक नही उठाते थे और किसी वैधानिक या जनसमस्या के पत्र का उत्तर तक नही देते थे। जिसके सबूत उनके पास मौजूद है। उन्होंने कहा कि अब सबसे पहले उनके कार्यकाल में हुए घोटालों और भ्रष्टाचार की सच्चाई से जांच कराई जाएगी, जनता को न्याय मिलेगा तथा किसी के साथ भेदभाव या अन्याय भी नही किया जायेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नए सीईओ पुराने प्रकरण से सबक लेते हुए बोर्ड हित के साथ-साथ जनहित में कार्य करते हुए बोर्ड के साथ मिलकर विकास कार्यो और सरकार की योजनाओं को अल्पसंख्यको तक पहुचाने में मददगार साबित होंगे। बोर्ड सदस्य व विधायक सरवत करीम अंसारी व हाजी शहजाद ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमारी मांग को जनता की मांग जानते हुए बोर्ड को नया सीईओ दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी सदस्यों ने अहमद इकबाल पर वर्षों से लग रहे आरोपों को देखते हुए उनसे सीईओ पद से सम्मान के साथ स्वयं इस्तीफा देने का आग्रह किया था। मगर उन्होंने इसको नही माना जिस कारण उनको पदमुक्त किया गया। नए सीईओ वक्फ की नियुक्ति विषय मंे अभी से जनता में खुशी दिखाई दे रही कि वे खास तौर से पूरे वक्फ बोर्ड के साथ दरगाह पीरान कलियर के घोटालों की सही जांच के साथ यहाँ की समस्याओं का निदान करेंगे।