रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जान से मारने की नीयत से फावड़े से प्रहार करने वाले आरोपी को लक्सर पुलिस ने फावड़े के गिरफ्तार किया हैं।
4 जनवरी को नकली राम पुत्र स्व. घसीटा सिंह निवासी ग्राम ढाडेकी कोतवाली लक्सर द्वारा विजयपाल पुत्र रतिराम, सुलेख चंद पुत्र रतिराम, अजय पुत्र विजयपाल, मिंटू पुत्र सलेखचंद, अरविंद पुत्र महेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम ढाढेकी के विरूद्ध अपने पुत्र सतीश के सिर पर जान से मारने की नियत से वार किया गया था, जिसमें वादी के पुत्र सतीश की नाक व मुंह में गम्भीर चोट आई थी व दूसरे पुत्र ओमपाल के हाथ में सरिये से वार किया था, जिसमे हड्डी टूट गई थी। वादी की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। आज लक्सर पुलिस ने नामजद अभियुक्त सलेखचंद को गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।