लक्सर। ( आयुष गुप्ता )
भारत आयल वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड (कचरा फैक्ट्री) कुआं खेड़ा से लोहे के एंगल चोरी करके ले जाते हुए अभियुक्त मोनू कश्यप पुत्र राजकुमार कश्यप निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली सिविल लाइन को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक मुकदमा अमरजीत सिंह ने बताया कि परवेज आलम पुत्र जफरुद्दीन निवासी ऑपरेशन मैनेजर भारत पायल वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड कुआं खेड़ा थाना लक्सर की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त मोनू कश्यप को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
वहीं दूसरी ओर कोतवाली लक्सर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-996/2022 धारा-379 भादवि में वांछित/इनामी अभियुक्त मोहन पुत्र कृष्ण पाल निवासी टीकमपुर कोतवाली लक्सर, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए काफी समय से फरार चल रहा था तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू एसएसपी हरिद्वार द्वारा 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आज गोपनीय सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वांछित/इनामी अभियुक्त मोहन पुत्र कृष्ण पाल निवासी टीकमपुर को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद अभियुक्त मोहन को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, व0उ0नि0 अंकुर शर्मा, उ0नि0 मनोज नौटियाल, उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर, कांस्टेबल शहजाद शामिल रहे।

वही न्यायालय लक्सर द्वारा जारी वारंट 4:1: 2022 को वारंटी रीना पत्नी सोहन सिंह (30) निवासी लक्सर को वार्ड संख्या 1423/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में उसके घर से गिरफ्तार किया गया है एवं वारंटी रूपा उर्फ रूपराम पुत्र हरमल निवासी रसूलपुर उर्फ़ कंकर खाता थाना कोतवाली लक्सर वार्ड संख्या 1510/20 धारा 406/120B आईपीसी में गिरफ्तार किया गया। दोनों वारंटीओं को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक पुनीत दानोसी, उप निरीक्षक गीता चौहान, कॉन्स्टेबल अवनेस राणा व होमगार्ड प्रीति शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share