रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) गौकशी में फरार चल रहे पाँच हजार रुपए के ईनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये गये अभियान के अंतर्गत कोतवाली प्रभारी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित ईनामी अभियुक्तों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, जिसके अंतर्गत पुलिस द्वारा कोतवाली रुड़की में पंजीकृत मु.अ.स. 708/22 धारा 3,5,11 गौवंश संरक्षण अधिनियम में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर पाँच हजार रुपय ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम साजिद पुत्र जब्बार निवासी ग्राम छपार थाना छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप तोमर, एसआई रोहित, सिपाही प्रवीण शामिल रहे।