कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दीकी ) कलियर थाना पुलिस ने लाखों रुपये की अवैध स्मैक की खेप के साथ नशे के बडे सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 103.35 ग्राम अवैध स्मैक तथा इलेक्ट्राॅनिक तराजू, 6,540 रुपये की नगदी बरामद की। इसके अलावा अवैध स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजारी कीमत ग्यारह लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी अवैध स्मैक को बरेली ;उत्तर प्रदेशद्ध से खरीदकर लाता था और कलियर शरीफ मंे सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस मंे मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
एसपी देहात एस.के. सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के अंर्तगत तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के आदेशानुसार कलियर पुलिस द्वारा टीम गठित कर नशा कारोबारियों की धरपकड़ करने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक नशे का बडा कारोबारी धनौरी-रुड़की रोड़ झुग्गी झोपड़ियांे के निकट अवैध स्मैक की सप्लाई कर रहा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी की धरपकड़ करने हेतु बडा जाल बिछाया और आरोपी की पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 103,35 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलेक्ट्राॅनिक तराजू तथा 6,540 रुपये की नगदी बरामद हुई। आरोपी अवैध स्मैक का लम्बे समय से कारोबार कर रहा था और आरोपी बरेली ;उत्तर प्रदेशद्ध से स्मैक को खरीदकर लाता था और कलियर शरीफ मंे अवैध स्मैक की बडी सप्लाई करता था। इसके अलावा अवैध स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कीमत ग्यारह लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र स्व. सलीम अहमद निवासी ग्राम कासमपुर बुढेडी थाना पथरी बताया। इसके अलावा नशे की खेप में शामिल आरोपी ने अपने अन्य साथी का नाम रहीश बताया, जिससे आरोपी स्मैक को खरीदकर लाया करता था। पुलिस उसकी भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा गया। बताया कि आरोपी का फरार अन्य साथी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा। मामले के खुलासे के दौरान सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, थानाध्यक्ष जहांगीर अली, सब इंस्पेक्टर नवीन नेगी, हेड़ कांस्टेबल इलियास अली, सोनू कुमार, जमशेद अली, रविन्द्र बालियान, अरविंद कुमार, कांस्टेबल राहुल नेगी, दीपक रावत, एलआईयू टीम से सब इंस्पेक्टर रणवीर राय, हेड़ कांस्टेबल हनीफ, अमित गिरी, अमित चैधरी आदि शमिल रहे।