रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल द्वारा निगम क्षेत्र के वार्ड-12 आसफनगर स्थित नीशू ग्रीन हैरिटेज अपार्टमेंट सोसायटी में कूड़े के पृथककरण एवं निस्तारण को लेकर भ्रमण/निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 को लेकर स्थानीय लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही स्थानीय लोगों एवं सोसायटी के अध्यक्ष को बल्क वेस्ट जनरेटर के बारे में भी बताया एवं उन्हें स्वयं के उत्पन्न होने वाले कूड़े के बारे में निस्तारण करने हेतू अवगत कराया गया। वहीं दूसरी ओर नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल हरिद्वार रोड़ स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट में पहंुचे, जहां उन्होंने ठोस अपशिष्ट के निस्तारण के संबंध में किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान अपार्टमेंट में सेनेटरी सुपरवाईजर द्वारा बताया गया कि समस्त परिवारों से डोर-टू-डोर सीग्रेगेट कूड़ा प्राप्त किया जा रहा हैं, जिसके निस्तारण हेतू अपार्टमेंट में ही वेट वेस्ट से कंपोस्ट बनाने के लिए मशीन लगाई गई हैं। साथ ही ड्राई वेस्ट को एमआरएफ में अनेक श्रेणी में अलग कर विक्रय किया जा रहा हैं। उन्होंने सोसायटी के प्रयासों की सराहना की और इस तरह की व्यवस्था अन्य आरडब्ल्यूए में किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता, सहायक अभियंता प्रेम शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद, परियोजना प्रबन्धक आशुतोष गुंसाई, सफाई निरीक्षक सचिन कुमार एवं निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share