रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हरिद्वार-खंजरपुर रोड त्यागी डेयरी पर अंडर ग्राउंड ट्रेंच से जियो कंपनी की लाइन डालते समय सीवर लाईन क्षतिग्रस्त कर दी गई, जिससे सीवर लाईन में भारी मात्रा में मिट्टी आने लगी एवं अनेक स्थानों पर सीवर चैंबर क्षतिग्रस्त कर दिए। इसके अतिरिक्त जगह-जगह लोक निर्माण विभाग का रोड भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके लिए संबंधित विभाग ने आज उक्त स्थानों का निरीक्षण करते हुए क्षतिग्रस्त स्थानों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की ओर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की। सहायक अभियंता जुनैद गौड़ ने बताया कि सभी क्षतिग्रस्त स्थानों को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं। रोड पर जगह-जगह गड्ढे होना गंभीर प्रकरण है। आजकल फाॅग बढ़ता जा रहा है और दुर्घटना भी हो सकती हैं। जिसकी सूचना लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता को दे दी गईं हैं। मामले की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। साथ ही रिलायंस जियो कंपनी के ठेकदार के खिलाफ एफआईआर की तैयारी की जा रही है। साथ ही क्षतिग्रस्त स्थानों का आंकलन कर प्रांक्लन तैयार किया जा रहा है, जिसका डिमांड नोट तैयार कर रिलायंस और कार्यदाई संस्था को भेजा जायेगा। एई ने बताया कि लगभग एक किलोमीटर सीवर लाईन में मिट्टी भर दी गईं है, जिसकी तत्काल सफाई कराई जानी है। ताकि नगर में बीमारियां न फैल सके। रिलायंस जियो के अधिकारियों और ठेकेदार की तलाश भी की जा रही हैं।