रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) 31 दिसंबर शनिवार को हरीश सैनी पुत्र तेलुराम नि0 टोडा कल्याणपुर रुड़की द्वारा मैन बाजार रुड़की से अचानक अपनी (विक्की) टीवीएस मोपेड न. यूके17 0949 चोरी होने के सम्बन्ध में एक तहरीर कोतवाली रुड़की को दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा तत्काल उक्त वाहन की तलाश हेतू थाना क्षेत्र में न्यू ईयर के दृष्टीगत चैकिंग में मामूर पुलिस/खुबिया तंत्र को सतर्क किया गया, जिस पर रुड़की पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को चोरी की गयी टीवीएस मोपेड न0 यूके-17-0949 के साथ दबोच लिया। पूछताछ के बाद उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम सरफराज पुत्र साहिद आलम (30) निवासी भारत नगर, माहीग्रान रुड़की कोतवाली रुड़की बताया। पुलिस टीम में एसआई मनोज ममगई, सिपाही विपिन व विशन सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share