रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा चलाये जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने हेतू आज लक्सर पुलिस द्वारा ग्राम मुंडाखेड़ा कलां में एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर चैपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी लक्सर, अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक लक्सर, उप0निरी0 बबलू कुमार द्वारा ग्रामीणों के साथ नशे के सम्बन्ध में वार्ता की गई और ग्रामीणों को चेताया कि नशे के कारोबार को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की मदद करता हुआ भी पाया गया, तो उसके विरुद्ध भी नशे के कारोबार में लिप्त जैसी कार्रवाई ही की जायेगी। उन्होंने कहा कि गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें ग्रामीणों द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिये जाने हेतु आश्वासन दिया गया। इसके अतिरिक्त फर्जी भर्ती सेंटर से भी सचेत रहने हेतु ग्रामीणों को गोरा शक्ति ऐप, साईबर अपराध, यातायात के बारे में जागरूक किया गया।