रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) यूनिवर्सिटी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी के रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट सेल के अन्तर्गत थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम नामक प्रयोगशाला का उद्घाटन आज कोर इंस्टीट्यूशन आॅफ हायर एजुकेशन के तत्वाधान में किया गया।
इस अवसर पर विश्व विद्यालय के कुलाधिपति जे.सी. जैन ने अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही शोध के क्षेत्र में प्राध्यापकगणों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि देश को शिक्षा व शोध की नितांत आवश्यकता हैं। इसलिए छात्र अधिक से अधिक अपने शोध पत्र तैयार करें ओर काॅलेज के साथ ही देश का भी नाम रोशन करें। इस अवसर पर निदेशक डाॅ. बी.एम. सिंह ने बताया कि शोध और प्रौद्योगिक का समावेश देश के हर एक क्षेत्र में अग्रसर कर सकता हैं। वहीं कुलपति प्रो. एस.पी. गुप्ता ने विश्व विद्यालय व प्रौद्योगिकी के नये-नये आयामों की जानकारी दी। प्रति कुलपति डाॅ. एस.पी. पांडे ने सौर उर्जा के बारे में जानकारी दी। साथ ही सौर उर्जा के क्षेत्र में होने वाले विभिन्न शोध से अवगत कराया। वहीं डीन रिसर्च डाॅ. मुनीश सेठी ने शोध की गुण्वत्ता बनाये रखने के लिए प्राध्यापकों को गल्ती डिसीटलेनरी के अन्तर्गत शोध कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर समस्त विभागों के संकायध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष एवं अध्यापकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सुनीता रानी ने किया।