रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भाजपा नेता शोभित गौतम ने रुद्राणी सेना की अध्यक्षा द्वारा लगाये गये आरोपों का खंडन किया हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कोई अभद्रता नहीं की गई, बल्कि उनके बैंकट हाॅल पर आकर हमला किया गया। मंदिर में निर्माण को लेकर उनके उपर आरोप लग रहे हैं, वह निर्माण स्वयं के लिए नहीं बल्कि पंडित के रहने के लिए आवास बना रहे हैं।
रुड़की के आदर्शनगर स्थित अपने बैंकट हाॅल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शोभित गौतम ने बताया कि उमेश प्रधान ने एक महिला की कमेटी के रुपये हड़पे हुये थे। उस महिला के पक्ष में वह कोतवाली गये और महिला को इंसाफ दिलवाया। उन्हांेने आरोप लगाया कि उमेश ने इसी तरह कई लोगों की कमेटी के पैसे हडपे हुये हैं। शोभित ने कहा कि तबसे उमेश प्रधान मुझसे रंजिश रखता आ रहा हैं। अब जब वह मंदिर में पुजारी के लिए भवन का निर्माण करा रहे हैं, तो उसमें गलत आरोप लगाते हुए उमेश प्रधान द्वारा शिकायत की गई। अब उमेश प्रधान कई लोगों को साथ लेकर उनके बैंकट हाॅल पर आया और उनके व मौके पर मौजूद अन्य लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके साथ ही बैंकट हाॅल मंे तोडफोड़ भी की। गौतम ने बताया कि मामले की शिकायत अब उनके द्वारा पुलिस को दी गई हैं और मामले में  पुलिस ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई के विरोध में उमेश प्रधान अब पत्नि केो सामने लाकर उल्टे सीधे आरोप लगा रहा हें। कहा कि उन अरोपों में कोई सच्चाई नहीं हैं। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share