रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) विजया अग्रवाल मेमोरियल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड का आयोजन दो वर्ष के अंतराल के बाद 2022 में 5वीं बार किया गया था। 2022-23 भारतीय महिला वैज्ञानिक संघ का स्वर्ण जयंती वर्ष हैं ओर वीएएमएमओ-5 एक राष्ट्रीय कार्यक्रम, आईडब्ल्यूएसए स्वर्ण जयंती समारोह का एक हिस्सा हें। वीएएमएमओ का आयोजन प्रोफेसर विजया अग्रवाल (1949-2016) की याद में किया जाता हैं, जो भारतीय महिला वैज्ञानिक संघ रुड़की की संस्थापक सदस्य में से एक हैं।


रुड़की के 21 स्कूलों के लगभग 1100, हरिद्वार के 15 स्कूलों के 700 और मुंबई के छः स्कूलां के 470 छात्रों ने भाग लिया। यह परीक्षण 27 नवंबर को रुड़की, हरिद्वार और मुंबई में एक साथ आयोजित किया गया था। आईडब्ल्यूएसए रुड़की के पुरस्कार विजेताओं, जिनमें रुड़की और हरिद्वार के पुरस्कार विजेता शामिल हैं, को 25 दिसंबर (रविवार) को वीएएमएमओ-5 के पुरस्कार समारोह मेंसम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह जैव प्रोद्योगिकी विभाग, आईआईटी रुड़की के सभागार में आयोजित किया गया था। कक्षा-6 से 9 के प्रतिभागियों को छः राष्ट्रीय पुरस्कार पदक के साथ प्रमाण पत्र सहित कुल 36 नगद पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पांच छात्रों को 2,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छः छात्रों को 1500 रुपये (प्रत्येक) से पुरस्कृत किया गया। तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये (प्रत्येक) सात छात्रों को दिये गये। जबकि 500 रुपये प्रत्येक छात्र को सांत्वना पुरस्कार के लिए 18 छात्रों को सम्मानित किया गया। वीएएमएमओ-5 के संचालन में स्कूल प्रधानाचार्यो और समन्वयकों के प्रयासों को एक स्मृति चिन्ह और प्रशंसा प्रमाण-पत्र के साथ विधिवत दिया गया। मुख्य अतिथि के रुप में पहंुची श्रीमति मनीषा बत्रा ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन के लिए आईडब्ल्यूएसए रुड़की की सराहना की। उन्होंने कहा कि वीएएमएमओ की सफलता में भाग लेने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्यों और समन्वयकों के समर्थन के बिना संभव नहीं था। उनका योगदान सराहनीय हैं। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ओर उन्हें इस तरह के आयोजनों में सक्रिय और उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं मां सरस्वती सीनियर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल हरिद्वार के निदेशक अमित चैहान ने पुरस्कार विजेताओं की सराहना की और उन्हें इस तरह के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में डाॅ. विजया अग्रवाल के पुत्र राघवेन्द्र अग्रवाल और शेलेन्द्र अग्रवाल भी मौजूद रहे। आईडब्ल्यूएसए की संयोजक श्रीमति नीता मित्तल ने लोगों का स्वागत किया। सह-सयोजक डाॅ. इंदु मेहरोत्र ने आईडब्ल्यूएसए रुड़की के बारे में चर्चा की। साथ ही स्थापना पर प्रकाश डालते हुए स्वर्ण जयंती समारोह की अध्यक्ष डाॅ. ललिता धरेश्वर का वीडियो संदेश प्रदर्शित किया। श्रीमति मनिका सारस्वत ने वीएएमएमओ-5 की मुख्य विशेषताएं बताई। वहीं सचिव और कार्यक्रम समवन्यक डाॅ. रमा मेहता ने वीएएमएमओ-5 के बहुप्रतीक्षित परिणामों की घोषणा की। श्रीमति नीता मित्तल, डाॅ. इंदु मेहरोत्रा, डाॅ. रमा मेहता, श्रीमति किरण हांडा, श्रीमति मनिका सारस्वत, श्रीमति आशा चन्द्रा, डाॅ. निध्,ि डाॅ. शिल्पी, श्रीमति शशि कीर और सदस्यों ने पुरस्कार समारोह के आयोजन में अहम भूमिका निभाई।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share