रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) गन्ना विकास परिषद की टीम द्वारा किसानों की मांग पर शुगर मिलों के तोल केंद्रों पर लगे कांटों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान किसानों से टीम द्वारा गन्ना तुलाई संबंधित जानकारी ली गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहकारी गन्ना विकास समिति के वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा टीम के साथ पहंुचे और कई तोल कांटों का निरीक्षण किया। टीम द्वारा तोल कांटों पर मैनुअल बांट रखवाकर किसानों के गन्ने से भरे वाहनों का वजन कराया गया और उसके बाद कम्प्यूटर कांटे से उसी वाहन का तोल किया। जिस पर दोनों बार सही वजन पाया गया। जांच के दौरान गन्ना लेकर आये किसानों से टीम ने समस्याओं से संबंधित जानकारी भी जुटाई और कहा कि इनका तत्काल निराकरण कराया जायेगा। वहीं एससीडीआई प्रदीप वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के इकबालपुर, लक्सर, लिब्बरहेड़ी शुगर मिलों के तोल कांटों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम में गन्ना विकास निरीक्षक सियानंद, मो. अनीस शामिल रहे।