रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भाव्यार्थ वेलफेयर आर्गेनाईजेशन रुड़की द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन मदर टैरेसा ब्लड बैंक के सहयोग से प्रीत विहार काॅलोनी में किया गया। कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता ने किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी को आगे आकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान किसी की भी जान बचा सकता है। कैम्प में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर आर्गेनाईजेशन क अध्यक्ष अचल चैधरी ने कहा कि रक्तदान बहूमूल्य दान हैं। क्योंकि किसी के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान सबसे उपयोगी हैं। छोटे कैम्पों के माध्यम से एकत्रित किया हआ ब्लड बैंकों में जमा किया जाता हैं और जरूरतमंद लोगों को देकर उनका जीवन बचाया जाता है। उन्होंने कहा कि छः माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे शरीर के अंदर नये रक्त का संचार होता है। सभी रक्तदाताओ को ब्लड बैंक की ओर से प्रशस्ति पत्र व एक टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शैलेन्द्र शर्मा सचिव, हिमांशु चैहान, शुभम कुमार आदि मौजूद रहे।