रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भारत स्काउट एण्ड गाईड के पांच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर का आयोजन भगवानपुर ब्लाॅक के सिकरोढ़ा गांव में आयोजित किया गया। जिसमें शिविर संचालक डाॅ. विजय कुमार त्यागी, सह-संचालक गजेन्द्र सिंह तथा प्रशिक्षक अनुज यादव, संगीता राजपूत व रीना ने स्काउट एवं गाईड को प्रशिक्षित किया। स्काउट गाइड ने श्रेष्ठ नागरिक बनने की कला सीखी, तंबू लगाना, विभिन्न गांठों का प्रयोग, लाठी के उपयोग, आग बुझाना, प्राथमिक चिकित्सा,

अनुशासन एवं शिष्टाचार आदि कुशलतापूर्वक जानकर जीवन में धारण करने की प्रतिज्ञा ली। भारत स्काडट एण्ड गाईड संस्था के जिला आयुक्त डाॅ. अनिल शर्मा शिविर में पहंुचे, जिन्होंने सभी स्काउट को सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होनंे कहा कि स्काउट गाईड कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। सदाचार आपको महान बनाता हैं। वहीं प्रदीप त्यागी ने प्रेरणा देते हुए कहा कि यह ऐसा राजमार्ग हैं, जो यथासमय गंतव्य को प्राप्त करा सकता है। वहीं वीरेन्द्र प्रभू एवं राजीव सैनी ने शिविर में शिविरार्थियों की प्रशंसा की। वहीं सिकरोढ़ा के प्रधानाचार्य एसपी शर्मा ने प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस दौरान विनोद कुमार वशिष्ठ, नवनीत त्रिलोचन, जय कुमार, गणेश गोयल, विनीता आदि ने भी स्काउट गाईड का मार्गदर्शन किया। बाद में शिविर का समापन कर दिया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share