रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डाॅ.रमेश पोखरियाल निशंक ने देर शाम रुडकी के पूर्व विधायक व भाजपा नेता सुरेश चंद जैन के निवास पहुँचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। डाॅ.निशंक ने कहा कि सुरेश जैन पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ सामाजिक सेवाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा बिना भेदभाव के हर वर्ग के लोगों का सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि सुरेश जैन के शीघ्र सेहत लिए सभी लोग प्रार्थना कर रहे हैं। इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, जिला महामंत्री अरविंद गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जगदम्नी, युवा नेता कुंवर नागेश्वर, पूर्व जिला महामंत्री आदेश सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित मोहन अग्रवाल, गौरव कौशिक, अशोक शर्मा आर्य, अफजल मंगलौरी, संजीव त्यागी, अभय सिंह पुंडीर, सौरभ सिंघल, राजकुमार पुंडीर, कमल सैनी, विभोर सेठी, नरेंद्र सिंह, सुभाष कश्यप, सौरभ पांडे, इमरान देशभक्त, सूरज नेगी आदि मौजूद रहे।