रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हरिओम सरस्वती पीजी काॅलेज धनौरी में चल रहे खेल सप्ताह के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। क्रिकेट प्रतियोगिता में विज्ञान और कृषि विज्ञान संकाय की टीमें फाइनल में पहुंच गई। फाइनल मैच आज शनिवार को खेला जाएगा। खेल सप्ताह के दूसरे दिन सबसे पहले प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी और प्राचार्य डाॅ. आदित्य गौतम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मैच कला और विज्ञान संकाय के बीच खेला गया। विज्ञान संकाय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए। जीत के लिए 123 रन बनाने का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी कला संकाय की टीम 96 रन पर आउट हो गई। दूसरा सेमी फाइनल मैच वाणिज्य और कृषि संकाय के छात्रों के बीच खेला गया। वाणिज्य संकाय के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए। कृषि संकाय के छात्रों ने 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। यह मैच कृषि संकाय के छात्रों ने 4 विकेट से जीत लिया। शनिवार को फाइनल में विज्ञान और कृषि संकाय की टीमें आमने-सामने होंगी। प्रतियोगिता संयोजक डाॅ. ऐश्वर्य सिंह और डाॅ. रविंद्र सैनी ने बताया कि शुक्रवार को इसके अलावा छात्र एवं छात्रा वर्ग की वाॅलीबाल, भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक और कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे। इस अवसर पर डाॅ. निशा, डाॅ. अंजू, डाॅ. अरुणिमा पांडे, डाॅ. स्वाति, आयुषी पंवार, डाॅ. मोहित कुमार, डाॅ. प्रदीप कुमार, डाॅ. संजय कुमार, डाॅ. सुरभि सागर, डाॅ. छवि, डाॅ. सरिता चंद्रा, डाॅ. मीना नेगी, डाॅ. मोनिका चैधरी, डाॅ.दीपमाला कौशिक, डाॅ. जयदेव कुमार, दीपक कुमार, डाॅ. संदीप सिरोही, डाॅ. तुषार वाजपेई, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।