रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती किसानों की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए बेहद गंभीर हैं। इसी के तहत उन्होंने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे से मुलाकात की और उन्हें पत्र सौंपकर बताया कि जनपद हरिद्वार में भूमि हेतू खसरे की नकल को आॅनलाईन की व्यवस्था के अंतर्गत नहीं रखा गया हैं, जिसके कारण किसी भी व्यक्ति को खसरे की नकल के लिए प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं और इस नकल के चक्कर में भू-स्वामी को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि आमजन के हितों को देखते हुए भूमि खसरे को जल्द से जल्द आॅनलाईन किया जाये। जो जनहित में बेहद जरूरी हैं। इस पर डीएम विनय शंकर पांडे ने विधायक को भरोसा दिया कि वह जल्द ही इस व्यवस्था को सुचारू करायेंगे। इस दौरान कांगे्रसी नेता अवनीश चैधरी भी मौजूद रहे।