रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) दिल्ली रोड स्थित आकाशदीप एनक्लेव चौक का नाम अब चौधरी चरण सिंह चौक के नाम से जाना जाएगा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती के उपलक्ष में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विधिवत् रुप से फीता काटकर चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया।
दिल्ली रोड स्थित क्षेत्रीय पार्षद के कार्यालय के नजदीक आकाशदीप सोसाइटी के गेट पर पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती के उपलक्ष में हवन-यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन जाट समाज व सर्व समाज के लोगों द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिल्ली रोड पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिमा के अनावरण से पहले एक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामी यतिस्वरानंद ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कहा कि सभी राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों को चैधरी चरण सिंह के राजनीतिक जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। जिन्होंने देश का प्रधानमंत्री रहते हुए सबको एक साथ लेकर चलने का काम किया और देश को विकास की ओर ले जाने का काम किया। साथ ही उन्होंने मूर्ति हटाए जाने के मामले पर बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा प्रतिमा लगाए जाने वाले को लेकर गलत अफवाह उड़ाई गई। समाज के लोगों ने आपस में बैठकर ऐसी गलत अफवाह को दूर करने का काम किया। चैधरी रोबिन सिंह ने कहा कि जिस तरह से मूर्ति हटाए जाने को लेकर समाज के लोगों में रोष व्याप्त था। आज उसी प्रकार समाज के लोगों में खुशी का माहौल है। कांग्रेस नेता एडवोकेट राजेंद्र चैधरी ने कहा कि हम सभी को पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के आदर्शों पर चलने का काम करना चाहिए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नितिन चैधरी, संयोजक रोबिन चैधरी, अध्यक्ष भाकियू (रुड़की) विवेक चैधरी, कांग्रेस नेता ऋषिपाल बालियान, एडवोकेट चैधरी राजेंद्र सिंह, शैलेंद्र पंवार, जितेंद्र पवार, विपिन चैधरी, शुभम चैधरी, सिद्धार्थ चैधरी, विरल चैधरी, राहुल रघुवंशी, बिल्लू, आदित्य कुमार, पंकज कुमार, देवेंद्र कुमार, मोहित चैधरी, विक्रम नेगी, संदीप डिमरी, राहुल चैधरी, बच्चन सिंह, वेदपाल सिंह पंवार, वीरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, राज सिंह राठी, हिमांशु, गौरव राणा, संजीव मलिक, प्रदीप मलिक, रजत त्यागी, विपिन धीमान, विक्रम पाल सिंह, विजय शास्त्री, संजय चैधरी, राहुल चैधरी, यशराज चैधरी, मंडल अध्यक्ष संजय चैधरी आदि लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share