रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पिछले दिनों 18 दिसंबर को भगवानपुर नगर पंचायत स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर में स्वास्थ्य टीम द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का एक दिवसीय कैम्प लगाया गया था। आज फिर से निःशुल्क नेत्र जांच कैम्प में चिकित्सकों की टीम द्वारा 50 लोगों को चिन्हित कर दूसरी बस को भी 50 महिला/पुरूषों को आॅपरेशन के लिए बस द्वारा ले जाया गया, जिसे पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सुबोध राकेश ने कहा कि उक्त सभी बीमार लोगों का निःशुल्क आॅपरेशन देहरादून स्थित महंत इन्द्रेश अस्पताल में किया जायेगा और सभी दवाईयां निःशुल्क रहेंगी और आॅपरेशन के बाद उन्हें निःशुल्क ही भगवानपुर लाया जायेगा। यह व्यवस्था सुबोध राकेश द्वारा अपने स्तर से निःशुल्क कराई गई हैं। उन्होंने सभी बीमार लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर घासीराम, हरि सिंह, जनेश्वर प्रसाद, हुकम सिंह, विकास चैहान, सागर, रजनीश, महिपाल, विकास, काला समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व लाभार्थी मौजूद रहे।