रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भगवानपुर निवासी एक महिला ने थाने पर तहरीर दी कि मेरी नाबालिक पुत्री दुकान पर सामान लेने गई थी। तभी दुकान मालिक ने बेटी के साथ अश्लील हरकत की तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिस संबंध में भगवानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। अधिकारियों के निर्देश पर मुखबिर की सूचना पर उक्त दुकानदार के बारे में बताया गया कि वह खानपुर तिराहे पर किसी का इंतजार कर रहा हैं और भागने की फिराक में हैं। तभी पुलिस मौके पर पहंुची और आरोपी इस्लाम पुत्र मो. हनीफ निवासी मंडी समिति के पीछे भगवानपुर को गिरफ्तार कर थाने ले आई और लिखा-पढ़ी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में दरोगा मंशा ध्यानी, कां. राहुल चैहान शामिल रहे।