रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भगवानपुर में स्थित संत रविदास मंदिर में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख स्व. कलीराम राकेश की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश व मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुभाष राकेश ने अपने पिता को नम आंखों से याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने भी स्व. कलीराम राकेश को याद किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वास्तव में ही स्व. कलीराम राकेश इस क्षेत्र के कद्दावर नेता थे तथा सभी के सुख-दुःख में सबसे पहले जाकर खड़े हो जाते थे। ये ही नहीं जो भी उनके पास कुछ मांगने के लिए आया। उसे खाली हाथ नहीं लौटाया। स्व0 राकेश बड़े ईमानदार, जनप्रिय व अच्छी छवि के नेता थे। इस दौरान दोनों भाई अपने स्व0 पिता को याद कर गमजदा हो गये। इससे पूर्व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान चेयरमैन सहती राकेश, वीरेन्द्र सैनी, प्रदीप चैधरी, महावीर चेयरमैन, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, रोमा सैनी, महकार सिंह, सुनील बंसल, प्रवीण राणा, अनिल सैनी, मुस्तफा प्रधान, अशरफ डायरेक्टर, अयूब सभासद, गुलबहार सभासद, मोकीम सभासद, इरफान ठेकेदार, रोहतश सैनी, आदिल प्रधान, डाॅ. राकेश सैनी, चुन्नीराम, बीर सिंह, अजीत प्रधान, ओमवीर ठेकेदार, मनोज त्यागी, नितिन त्यागी, बाबूराम प्रधान, जोनी प्रधान, प्रमोद चैधरी, रंजना राकेश, सुदेश राकेश, हर्ष राकेश, शिवम राकेश, डाॅ. सुभाष उनियाल, सागर आनंद के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।