रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आज आदर्श नगर स्थित एक बैंकट हाॅल में विभाग संयोजक पदम गिरी की अध्यक्षता में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस धर्म जागरण समन्वय जिला रुड़की ने मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगण और धर्म जागरण समन्वय उत्तराखंड प्रांत प्रमुख ऋतुराज ने द्वीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रुप में क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद द्वारा प्रावलमभण के क्षेत्र में और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से कार्य किए गये, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना और प्रावलमभण के क्षेत्र में हिंदू धर्म के प्रचार के लिए शुद्धि यज्ञ लाये। मुख्य अतिथि के रुप में जगतगुरु शंकराचार्य राजगुरु मठ पीठाधीश्वर वाराणसी दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हमें अपने परिवार को संस्कारी बनाना चाहिए और अपने ही देश के लोगों की, जो विदेशों में बसने की प्रथा चल रही है उस और ध्यान देने की आवश्यकता है। अपने ही देश में अपने संसाधन जुटाए और हमारे से विभाजित हुए देश आज खराब स्थिति में है और भारत निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर है। इसके पश्चात पदम गिरी ने अतिथियों और गणमान्य लोगांे का आभार जताया। कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र यादव व संदीप यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में रुचि शर्मा, सीमा गुप्ता, मोनिका, नीरज, सतीश, गणेश, डाॅ. राहुल, श्रीकांत, रामेश्वर प्रसाद, विनोद, नगर प्रचार प्रमुख संजय धीमान, राजीव, उदल, डाॅ. सुदेश आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share