रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कांग्रेस पदाधिकारियों ने रुड़की में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर हो रहे भ्रष्टाचार, अतिक्रमण के चिन्हीकरण में लापरवाही, स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट के पालन, ट्रैफिक लाइट के संचालन को लेकर आज तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई।
उक्त मांगों को लेकर आज उप- जिलाधिकारी कार्यालय, रुड़की पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने कहा कि सरकार नियम व कानून की आड़़ लेकर जहां एक ओर जनता का उत्पीड़न करने को उतारू है, वहीं दूसरी ओर माफियाओं एवं अतिक्रमणकारियों को सरकार के दबाव में छोड़ा जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर इस प्रकार की लापरवाही जहां एक दिशा में यातायात की समस्या को बढ़ा रही है, वहीं दूसरी ओर असली अपराधियों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही है। जिन्हें किसी भी रुप में बर्दास्त नही किया जायेगा। ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष मौ. मुब्श्शीर ने रुड़की के रामपुर चुंगी से लेकर बादशाह होटल के सामने से गुजरने वाली सड़क पर जाम का मुद्दा उठाया। साथ ही साप्ताहिक बाजार के लिए पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर समुचित व्यवस्था बनाए जाने की मांग की। ज्ञापन में वक्ताओं ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए अतिक्रमण का चिन्हीकरण, स्ट्रीट वेंडिग एक्ट को लागू करना, ट्रैफिक लाइट का संचालन के लिए समय सीमा का शीघ्र में धारण करना चाहिए। अतिक्रमण हटाओ अभियान में कांग्रेसी नेताओं के सुझाव के लिए भी जिला प्रशासन को संयुक्त बैठक बुलाई जानी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष आशीष सैनी, श्रीगोपाल नारसन एड., जिलाध्यक्ष रुड़की महानगर मौ. मुब्श्शीर, रुड़की विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष संजय गुड्डू, गौरव ठाकुर, मौ. एहसान, रितु कंडियाल, शैलेन्द्र सिंह, शकील अहमद, जाकिर हुसैन, दीपक वर्मा, सुशील कश्यप, सरवर सागर, एड. जसविंदर सिंह, अजमल खान, राव अशफाक सहित अनेक पदाधिकारी एवं कांग्रेस नेता शामिल रहे।