रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 के सभी बच्चों को मेयर गौरव गोयल द्वारा सर्दी से बचाव हेतु जर्सीओं का वितरण किया गया। सभी बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि उनका प्रयास हमेशा से ही समाज के ऐसे जरूरतमंद बच्चों की सहायता एवं सेवा करने का रहा है, जिनके अभिभावक आर्थिक कमजोरी के कारण अपने बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में देखभाल सही ढंग से नहीं कर सकते। विगत अनेक वर्षों से उनके द्वारा उन सभी स्कूली बच्चों को प्रोत्साहन हेतु समय-समय पर गर्म कपड़े, स्वेटर, जूते व पाठन सामग्री आदि उपलब्ध कराई जाती है, ताकि इन बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढे और ये पढ़-लिख कर देश के अच्छे नागरिक बने सकें। प्रधानाध्यापक श्रीमती रजनीश वशिष्ट, आचार्य पंडित रमेश सेमवाल, पूर्व सभासद राकेश धीमान तथा समाजसेवी मुमताज अब्बास नकवी ने मेयर गौरव गोयल के द्वारा की जा रही जनहितार्थ सेवा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक ओर जहां मेयर के दायित्व का निर्वहन करते हुए गौरव गोयल नगर के विकास कार्यों को चार-चांद लगा रहे हैं, वहीं उनके द्वारा समाज में ऐसे जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है। विद्यालय पहुंचने पर मेयर गौरव गोयल का प्रधानाध्यापक द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक शब्बीर अहमद व अमित पटेल, श्रीमती माया देवी, रिहाना, सुनील देशवाल, बृजमोहन धीमान, राम प्रकाश शर्मा, अनूप शर्मा, वरुण, रानू गोयल, सार्थक गोयल, तुषार गोयल, आदित्य शर्मा आदि मौजूद रहे।