रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कोतवाली सिविल लाईन पुलिस द्वारा रात्रि के समय संदिग्ध लोगों का चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान रात्रि के समय सोलानी पार्क पर अनावश्यक रुप से घूम रहे व्यक्तियों एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीरक हुडदंग कर रहे चार व्यक्तियों, जिनमें शिवम पुत्र मनोज कुमार निवासी 450 हनुमान काॅलोनी चावमंडी रुड़की, अक्षय पुत्र ओम प्रकाश निवासी प्रीत विहार काॅलोनी निकट रेलवे स्टेशन कोतवाली गंगनहर के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की गयी। जबकि आदित्य पुत्र पदम कुमार निवासी हनुमान काॅलोनी रुड़की कोतवाली गंगनहर व रीमा शर्मा पुत्री अरविंद शर्मा निवासी साउथ सिविल लाइन मोहनपुरा कोतवाली रुड़की के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप तोमर, दरोगा महेन्द्र सिंह पुण्डीर, सिपाही अनिल शर्मा शामिल रहे।