रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कुछ समय पहले एचआर मैनेजर खालिद जहीर निवासी इन्द्रा नगर लखनउ, हाल निवासी पैरागोन इण्डस्ट्री प्रा.लि. रायपुर ने भगवानपुर थाना प्रभारी को शिकायत की थी कि कंपनी में बाहर से कच्चा माल आता हैं और जब उस माल का कांटा किया गया, तो अक्सर माल कम पाया जाता हैं। मुझे शक है कि कंपनी के कुछ कर्मचारी इसमें मिले हुये हैं। जिस पर प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर द्वारा एचआर को उक्त माल के संबंध में बाहर से कच्चे माल की कांटा पर्ची मिलान करने के लिए कहा तथा चालक पर दृष्टि रखने की सलाह दी। जांच के दौरान पाया गया कि माल का वजन 14.940 किलोग्राम लिखा था, जबकि कंपनी में कांटा करने पर उक्त माल का वजन 2785 किलोग्राम कम पाया गया। इस पर मैनेजर द्वारा चालक नाहिद व गाड़ी के साथ आये संदीप कुमार दूबे, हैल्पर गौरव व स्टोर मैनेजर अनिल कुमार को पकड़कर थाने पर लाया गया और अभियोग पंजीकृत कराया। पुलिस ने जब इस संबंध में संदीप कुमार दूबे व चालक नाहिद और गौरव से पूछताछ की, तो गौरव ने बताया कि वह पिछले सात वर्ष से स्टोर इंचार्ज अनिल पुत्र चन्द्रभान निवासी पश्चिमी शिवपुरम गली नं. 1 के अण्डर स्टोर हैल्पर के पद पर कार्य कर रहा हैं और सभी काम वह उनके कहने पर करता हैं और कांटा कराने के बाद संदीप दूबे के साथ भगवानपुर में कबाड़ियों को कच्चा माल एल्यूमिनियम उतरवा देते हैं और वापस आकर वह स्टोर इंचार्ज को एंट्री करा देते थे। सभी ने योजनाबद्ध तरीके से राॅ मैटेरियल कबाड़ियों को बेचा। इस पर पुलिस ने टीम गठित कर उनकी निशानदेही पर सलमान पुत्र इरफान निवासी खेलपुर, शाकिर पुत्र मुर्सलीन निवासी चैल्ली शाहपुर, कबाड़ी शाकिर पुत्र मुर्सलीन, शोयब पुत्र साकिर निवासी सिसौना के कब्जे से 2785 किलो कच्चा माल मय पिकअप वाहन के बरामद किया और लिखा-पढ़ी के बाद उनका चालान कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में दरोगा जयवीर सिंह रावत, प्रवीण बिष्ट, दीपक चैधरी, हैड कां. गीतम सिंह, कां. सचिन, संजीव, राजेन्द्र, लाल सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share