रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भगवानपुर के एक होटल में रहमानिया इंटर काॅलेज के प्रबन्धक जिशान अली के पुत्र कद्दाफी व प्रधानाचार्य सलीम अहमद ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि स्कूल के प्रबन्धक जिशान अली को एक षड़यंत्र के तहत फंसाकर जेल भेजा गया है। बच्चे की मौत का उन्हें गहरा दुःख हैं ओर वह इस संकट की घड़ी में बच्चे के परिवार को हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। बच्चे की मौत से कुछ समय पहले प्रबन्धक जिशान अली के पास पीड़ित परिवार का फोन आया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि किसी अध्यापक द्वारा बच्चे की पिटाई की गई और बच्चे की मौत के तुरंत बाद सीधा आरोप प्रबन्धक के उपर मढ़ दिया। यह एक सोची समझी साजिश हैं। क्लास रुम में कक्षा अध्यापक की जिम्मेदारी होती हैं। जबकि प्रबन्धक के पास तमाम तरह की जिम्मेदारियां होती हैैं। एक सदस्य भी स्कूल में निगरानी के लिए बैठाया जाता हैं। ऐसे में यह आरोप बिल्कुल निराधार हैं। साथ ही यह भी कहा कि अध्यापक ही बच्चे को दण्ड देने का काम करते है। इस दौरान उन्होंने भगवानपुर क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की और कहा कि इस मामले को राजनैतिक तूल न दिया जाये। यह शिक्षा का मंदिर हैं। इसे मंदिर ही रहने दिया जाये ओर आरोप लगाया कि पुलिस ने उस समय एक तरफा कार्रवाई की, प्रबन्धन पक्ष की ओर से किसी भी दलील को नहीं सुना गया। ऐसा लगता है कि उनके उपर कोई राजनीतिक दबाव था, जिसके चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share