रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस विभाग के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड पाॅवर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में बिजली की दरों में वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की है। साथ ही 300 यूनिट बिजली प्रत्येक घरेलू कनेक्शन पर प्रतिमाह निशुल्क दिए जाने की भी मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने कहा कि प्रदेश की जनता पहले से ही डीजल, पेट्रोल और गैस की महंगाई से जूझ रही है। जीएसटी की बढ़ी दरों ने सामान्य जनजीवन को भी महंगा कर दिया है। ऐसे दौर में बिजली की दरों को बढ़ाना आत्मघाती कदम साबित होगा। पहले से ही डूब रही अर्थव्यवस्था को संभालने के बजाय सरकार के तुगलकी फरमान जनता का जीना मुश्किल कर रहे हैं। प्रदेश कोआॅर्डिनेटर रणबीर नागर ने कहा कि प्रदेश के सभी घरेलू संयोजन में 300 यूनिट बिजली प्रतिमान निःशुल्क दी जानी चाहिए। बकाया बिलों पर सरचार्ज तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। जिलाध्यक्ष मौ. मुब्श्शीर ने कहा कि बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने के लिए जनता के बीच में जागरूकता अभियान चलाकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी, प्रदेश कोआॅर्डिनेटर रणवीर सिंह, हेमेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष मौ. मुब्श्शीर, दीपक वर्मा, सरवर सागर, शैलेंद्र सिंह, गौरव ठाकुर, शकील अहमद, अब्दुल कादिर, जसविंदर सिंह एड., डाॅक्टर आलम, शहजाद अल्वी आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share