रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष मो. मुबशशिर ने आज राष्ट्रीय मुल्तानी समाज चैरिटेबल के राष्ट्रीय चेयरमैन मोहम्मद आलम से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने कार्यकारिणी को अग्रिम आदेश तक पुनः विस्तारित करने का ऐलान किया। साथ ही उन्हें दोबारा से मुल्तानी समाज चैरिटेबल बिरादरी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। उन्होंने बताया कि मुल्तानी बिरादरी के होनहार विद्यार्थियों के लिए एक नियमावली बनाई गई। जिससे उनको प्रोत्साहित किया जा सकेगा। उसकी जिम्मेदारी उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान अहमद और जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर को सौंपी गई। इस अवसर पर मंजू मिर्जा, रिजवान अहमद मिर्जा, शाहिद मिर्जा, मोहम्मद मुबशशीर मिर्जा आदि लोग मौजूद रहे।