मंगलौर। ( आयुष गुप्ता ) चुनावी रंजिश के कारण हुए दो पक्षांे में विवाद के बाद पुलिस ने दोनो पक्षों के एक-एक आदमी को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी मामले में एक पक्ष ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। दरअसल बीती 8 दिसंबर को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के घोसीपुरा गांव में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था, पुलिस ने पथराव और फायरिंग के बाद दो नामजद सहित 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, पुलिस बल ने पूरे गांव में मार्च निकालकर माहौल बिगाड़ने वालों को कड़ा संदेश भी दिया था। पुलिस की इस कार्रवाई पर एक पक्ष ने सवाल उठाए है।
बता दंे कि मंगलौर के घोसीपुरा में रविवार की रात मौजूदा प्रधान जावेद और प्रत्याशी रहे हाकम पक्ष के बीच विवाद हो गया था। बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच चुनाव के समय से रंजिश चली आ रही है, हालांकि ये विवाद राशन कोटे की दुकान को लेकर हुआ था। प्रत्याशी रहे हाकम ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए है। हाकम का कहना है कि जिस समय गाँव मे झगड़ा हुआ, वह वहां मौजूद नही थे, जबकि पुलिस ने उन्ही को नामजद किया है। उन्होंने बताया उनके पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है जबकि दूसरा पक्ष खुलेआम घूम रहा है। हाकम ने उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है। हाकम ने वीडियो ब्यान जारी कर ये आरोप लगाए है।