रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मंगलवार को आईएएस आशीष कुमार मिश्रा ने भगवानपुर एसडीएम का कार्यभार संभाल लिया। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की। उसके उपरांत तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान आईएएस आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि पीड़ितों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। साथ ही कहा कि शासन की योजनाओं तथा कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा। इस दौरान उन्होंने भगवानपुर में फैले अतिक्रमण को जल्द सुधारने की बात कही। साथ ही कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आमजन की समस्याओं को हल करने की होगी। साथ ही कहा कि नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर जो भी एनएच से संबंधित समस्याएं हैं, उन्हें जल्द हल कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने सभी से शासन-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share