रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) देश के अमर बलिदानियों की शौर्य गाथा तथा लोगों में देशभक्ति का संचार करने के लिए एक नई पहल करते हुए देहरादून एवं आसपास के रंगकर्मियों और साहित्यकारों के साथ संगीत और गायन से जुड़े देशप्रेमियों की एक बैठक श्याम भवन पटेलनगर देहरादून में गायक एवं साहित्यकार सुभाष धीमान के संयोजन में आयोजित की गयी। जिसका उद्देश्य भारत वर्ष के महान वीरों और देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों के प्रति उनकी शौर्य गाथा को गीतों और नाटकों के माध्यम से लोगों तक पंहुचाने के लिए एक मंच की स्थापना करना था। जो उपस्थित सज्जनों के माध्यम से अखिल भारतीय शौर्य गाथा मंच के रुप में फलीभूत हुआ। जिसके द्वारा देशभक्ति गीतों और नाटकों से देशवासियांे विशेषकर नव-युवकों के अंदर देशप्रेम की भावना जागृत करना है। बैठक में नव गठित मंच के संरक्षक के रुप में नाट्य भूषण लक्ष्मी नारायण को मनोनीत किया गया। वहीं मुख्य सलाहकार महेश नारायण एडवोकेट बनाया गया तथा अध्यक्ष सुभाष धीमान, उपाध्यक्ष डाॅ. संजय सैनी एडवोकेट, महासचिव मयंक धीमान, कोषाध्यक्ष संदीप भास्कर, सचिव मोहित कुमार, प्रचार सचिव जयपाल धीमान को मनोनीत किया गया। सभी को मंच गठन की बधाई देते हुए सुभाष धीमान ने अति शीघ्र देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों को आयोजित कर एक अच्छा संदेश देने के लिए सभी सदस्यों और पदाधिकारियों से अपील की। इस अवसर पर रंगकर्मी बृजेश, जगदीश धीमान, संतोष शर्मा, किशन पांडेय, राजकिशोर टांक, राकेश कुमार, शुभम, आकाश धीमान आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share