रुड़की। ( बबलू सैनी ) भाजपा के एक चर्चित पूर्व राज्यमंत्री आजकल काफी चर्चाओं में हैं। उक्त पूर्व राज्यमंत्री पर अपने ही कार ड्राइवर से कुकर्म के प्रयास का आरोप लगा है। उक्त ड्राइवर ने प्रार्थना पत्र देकर सीजीएम कोर्ट रोशनाबाद से न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
पीड़ित रोहन काम्बोज पुत्र अजय काम्बोज निवासी शिव काॅलोनी छुटमलपुर (सहारनपुर) ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीजीएम कोर्ट में दाखिल किये शिकायती पत्र में न्यायालय को अवगत कराया गया कि वह मूलत शिव काॅलोनी छुटमलपुर (सहारनपुर) का निवासी है और 12 नवंबर को उसने ओएलएक्स पर एक चर्चित पूर्व राज्यमंत्री के यहां कार चालक की आवश्यकता हेतु संपर्क किया, जिस पर उक्त सफेदपोश ने उसे 10 हजार रुपये प्रतिमाह पर रख लिया ओर रहने के लिए एक कमरा भी दिया। इसके बाद दो-चार दिन तो ठीक-ठाक रहा, लेकिन उसके बाद चर्चित पूर्व राज्यमंत्री द्वारा उसके साथ मसाज के नाम पर अश्लील छेड़छाड़ शुरु की गई। लेकिन कार चालक इन सब चीजों को इग्नोर करता रहा, किंतु 20 नवंबर को पूर्व राज्यमंत्री ने उसे मसाज के लिए कहा, जब उसने मसाज करना शुरू किया, तो पूर्व राज्यमंत्री ने उसके साथ अश्लीलता शुरू कर दी ओर उल्टे मसाज के नाम पर उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया। उक्त सफेदपोश की इन हरकतों से तंग आकर उसने नोकरी छोड़ने के लिए कहा, लेकिन उसके साथ भविष्य में ऐसा नही होगा, का आश्वासन देकर उसे रोक लिया गया। इस घटना का पता उक्त सफेदपोश की पत्नी को भी है। फिर जब 21 नवंबर को लाल रंग की स्विफ्ट कार में पूर्व राज्यमंत्री किसी कार्य से पौड़ी पहंुचे, तो उक्त नेता ने कहा कि उसे ऋषिकेश में रूम लेकर आज रात उनके साथ रुकना है। इससे वह घबरा गया और किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए उसने गाड़ी की चाबी व उनके मोबाइल उन्हें सौंप दिए और टैम्पो कर घर की ओर रवाना हो लिया। जब पीड़ित घर का सामान लेने के लिए 24 नवंबर को अपने पैतृक घर से बाजार गया, तो तीन अज्ञात लोगों ने नाम पूछकर उसकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई। जिसकी तहरीर भी पीड़ित ने थाना फतेहपुर छुटमलपुर को दी ओर उक्त घटना का जिम्मेदार उक्त चर्चित पूर्व राज्यमंत्री को बताया। साथ ही यह भी बताया कि मुझे उक्त पूर्व राज्यमंत्री से जान माल का खतरा बना हुआ है। इसके बाद 25 नवंबर व 2 दिसंबर को उक्त सफेदपोश ने पीड़ित को फोन किया और मामले को सुलझाने को कहा। जब पीड़ित कुलदीप सैनी नामक व्यक्ति के साथ उसके आवास पर पहुंचा, तो उसने झांसा देकर उससे एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर ले लिए और बाद में उसे घर से बाहर कर दिया। साथ ही पर उस पर नुकीली चीज से हमला भी किया। इसके बाद पीड़ित ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीजेएम कोर्ट रोशनाबाद हरिद्वार में प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पीड़ित ने इससे पहले ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को भी तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई संज्ञान लिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share