रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के गढ़वाल मण्डल प्रभारी एवं रेल मंत्रालय की नाॅर्दन रेलवे सलाहकारी समिति के पूर्व सदस्य प्रदीप त्यागी ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रुड़की आगमन पर हैलीपेड पर स्वागत के दौरान उन्हें एक पत्र देकर बताया कि आजादनगर- पनियाला रोड़ की जर्जर स्थिति बनी हुई हैं और उनसे इस सड़क के शीघ्र निर्माण कराने की मंाग की। साथ ही त्यागी ने मुख्यमंत्री को बताया कि आजादनगर में फल व सब्जी की ठेलियों के सड़क के दोनों ही ओर बेतरतीब खड़े होने के कारण यहां भयंकर जाम लग जाता हैं और आवागमन में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही बताया कि यहां सड़क की स्थिति बेहद खराब हैं और इस क्षेत्र के 20 हजार से अधिक क्षेत्रवासी परेशान हैं। कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस सड़क निर्माण के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें शीघ्र समस्या के समाधान का भरोसा दिया।