रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) थाना झबरेड़ा पर वादी नीरज राणा निवासी भलस्वागाज द्वारा तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पुलिस टीम का गठन किया गया तथा मुखबिर की सूचना और पूर्व मंे वाहन चोरी से संबंधित अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें अभियुक्त अनमोल पुत्र स्व. गुरूदत्त निवासी खजूरी थाना झबरेड़ा को चोरी की दो बाईक नं. यूके-17-ए-2066 व यूके-11-एएच-2208 के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में लिखा-पढ़ी कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में दरोगा संजय पुनिया, कां. मोहित खंतवाल, रणबीर चैहान शामिल रहे।