रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज मोहम्मदपुर जट्ट में जेएम अभिनव शाह द्वारा एक चैपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। चैपाल के दौरान ग्रामवासियों द्वारा अपनी-अपनी सभी समस्याएं बताई गई। जिनमें कुछ समस्याओं का जेएम द्वारा मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा कुछ समस्याओं के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जायेगा और भविष्य में इसी प्रकार की चैपाल गांव में लगाई जायेंगी ताकि लोगों को विभागों के चक्कर न काटने पड़े। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने जेएम अभिनव शाह व ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि चै. कविन्द्र का हृदय से आभार प्रकट किया। चैपाल के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।