रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) गन्ना सोसायटी व इकबालपुर मिल प्रबन्धन द्वारा गेट के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा हैं। किसानों का गन्ना खेत में सूख रहा हैं और गेट पर इंडेंट जारी नहीं किया जा रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए किसान मनुदत्त, मनोज कुमार, श्रीकांत, विकास, राजेन्द्र आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से उन्हें पर्ची जारी नहीं की गई। जिसके कारण गेंहू की बुआई में देरी हो रही हैं। साथ ही कहा कि सेंटर से गन्ने के बड़े-बड़े ट्राले शुगर मिल में आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि सेंटर पर ज्यादा इंडेंट भेजा जा रहा हैं। किसानों द्वारा गन्ना सोसायटी के अधिकारियों व मिल प्रबन्धन से भी शिकायत की गई थी, लेकिन उन्होंने अपने रवैेये में कोई तब्दीली नहीं की। वह जल्द ही इस संबंध में शासन-प्रशासन को शिकायत कर गेट पर इंडेंट भेजने की मांग करेंगे।